अगस्त में धर्मशाला आएंगे जे० पी० नड्डा, प्रदेश भाजपा की बैठक का करेंगे नेतृत्व

देश की सब से बड़ी राजनितिक पार्टी भाजपा की धर्मशाला में कार्यकारिणी की बैठक 16, 17 और 18 अगस्त को प्रस्तावित है, जिस का नेतृत्व करने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी के अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda ) शिरकत करेंगे । राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद श्री नड्डा जी का यह हिमाचल प्रदेश का पहला दौरा होगा, और मन कह रहा है इसमें अहम् फैसले लिए जायेंगे ।
16 अगस्त 2019 को पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी
16 अगस्त 2019 को पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर, प्रदेश पार्टी प्रभारी मंगल पांडे जी, अध्यक्ष सतपाल सत्ती जी , संगठन मंत्री पवन राणा जी मौजूद रहेंगे। रविवार 21 जुलाई 2019 को कार्यकारिणी की बैठक की तैयारियों की सत्ती और राणा ने जिला कांगड़ा के पदाधिकारियों के साथ धर्मशाला में यह योजना बनाई। सूत्रों के अनुसार नड्डा के इस दौरे से पहले पार्टी अंदरूनी विवादों को सुलझाने में जुटी है, बता दें कि हिमाचल की राजनीती में आजकल इंदु गोस्वामी का इस्तीफ़ा व रमेश ध्वाला का विवाद सुर्ख़ियों में है।