बिजली विभाग की तरफ से उपभोक्ताओं को फिक्स चार्ज का झटका

हिमाचल की जनता को बिजली विभाग की तरफ से एक बड़ा झटका । बिजली उपभोक्ताओं को अब हर महीने आने वाले बिजली बिल में 10 रुपए अतिरिक्त फिक्स चार्ज देना होगा । बिजली विभाग ने 10 रुपए का फिक्स चार्ज औद्योगिक और व्यावसायिक उपभोक्ताओं पर भी लागू किया गया है। हिमाचल विद्युत नियामक आयोग ने प्रदेश की तीनों श्रेणी के उपभोक्ताओं के बिजली बिल में फिक्स चार्ज जोड़ने का निर्णय किया है।10 रुपया चार्ज लगने के बाद अब घरेलू उपभोक्ताओं को 60 रुपए की जगह 70 रुपए हर महीने देना होगा।
घरेलू उपभोक्ताओं को 60 रुपए की जगह 70 रुपए हर महीने देना होगा
गौरतलब है कि राज्य में 29 जून को जारी बिजली की नई दरों में इस निश्चित शुल्क का कोई उल्लेख नहीं था।लेकिन राज्य विधुत नियामक आयोग ने अपनी ओर से जारी एक विस्तृत अधिसूचना में इसका उल्लेख करते हुए इसकी दरों को स्पष्ट किया।बिजली विभाग आदिवासी और दुर्गम क्षेत्रों में बिजली की दरों को बनाए रखेगा, वहां किसी भी प्रकार का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं है। इन इलाकों में पहले की तरह 40 रुपए प्रतिमाह का ही चार्ज लिया जाएगा।