लाहुल-स्पीति में होटल व ढाबों में काम करने वालों को मिलेगा फ्री प्रशिक्षण

हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से जिला लाहुल-स्पीति के होटल, गैस्ट हाऊस व ढाबों में काम करने वाले कर्मियों व कर्मचारियों के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जो कि आयोजन तीन दिन तक चलेगा, जिसमें जिस्पा, दारचा, केलंग, को कसर व सिस्सू में स्ट्रीट फूड वैडर, किचन स्टीवार्ड, तन्दूर कुक, बेस कैम्प प्रबन्धक, टूर व्हीकल चालक, फूड ब्रीवरेज स्टीवार्ड तथा हाऊस कीपिंग अटैन्ड का काम करने वाले 550 लोग भाग ले सकते हैं।
नीचे दिए गए दस्तावेज़ करने होंगे जमा
जिला पंचायत अधिकारी केलंग अंचित डोगरा ने कहा कि इसके लिये काम करने वाले व्यक्ति का सम्पूर्ण विवरण जैसे कि नाम, फोन नंबर, पता, पदनाम, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी तथा स्टैंप साईज फोटो भेजना होगा। इस प्रशिक्षण के लिये किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
प्रशिक्षण समाप्त होने के उपरान्त अगले दिन प्रशिक्षुओं को लिखित परीक्षा देनी होगी तथा लिखित परीक्षा में सफल लोगों को पांच सौ रूपये प्रति व्यक्ति की दर से राशि उनके बैंक खातों में जमा कर दी जाएगी।