देवधार में फॉर्च्यूनर गाड़ी खाई में गिरने से गाजियाबाद के पर्यटक की मौत व एक घायल

मंडी जिला के उपमंडल पधर के पर्यटन स्थल पर फुलाधार की सैर करने आए दिल्ली के युवकों की यूपी 14सीके-4400 नंबर फॉर्च्यूनर कार देवधार के पास अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई। खाई में कार गिरने की वजह से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई व दूसरा गंभीर रूप से घायल है। गंभीर रूप घायल को जोनल अस्पताल मंडी में उपचार के लिए लाया गया है । जोनल अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है । हादसा रात के समय रविवार को हुआ है। पधर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन करना शुरू कर दी है।
चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज
कार हादसे में उत्तर के प्रदेश गाजियाबाद के रहने वाले चालक संतोष कुमार और राजेश तनेजा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायल राजेश तनेजा को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पधर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत जोनल अस्पताल मंडी रेफर किया गया है। वहीं, संतोष कुमार (चालक) को सिविल अस्पताल जोगेंद्रनगर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने पर संतोष कुमार पर मामला दर्ज किया है। अन्वेषण अधिकारी हेड कांस्टेबल जय सिंह मामले की जांच कर रहे हैं,डीएसपी पधर मदनकांत शर्मा ने घटना की पुष्टि की है।