वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेटे की भूमिका निभाएगी अब हिमाचल पुलिस

हिमाचल पुलिस ने कानून व्यवस्था संभालने और साथ ही अपराधियों पर रोक लगाने का प्राथमिक जिम्मेदारी संभालने के बाद एक नया कार्य शुरु कर दिया है। राज्य पुलिस अब से वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेटे की भूमिका निभाएगी। नियमित समय के अंतराल पर नागरिकों को फोन कर पुलिस अधिकारी उनका हालचाल पूछेंगे। उसके साथ ही छोटी- छोटी जरूरतों पर उनको सुविधा भी उपलब्ध करवाएँगे। इस योजना को प्रयोग में लेन के लिए पुलिस मुख्यालय काम किया जा रहा है। पहली अगस्त से पुलिस द्वारा यह सुबिधा वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू कर दी जाएगी।
हिमाचल पुलिस द्वारा लोंगो में अपनी छवि सुधारने का प्रयास
हिमाचल पुलिस कई बार कई विवादों में उलझने के बाद समाज की बुराई झेल चुकी है। अब अपनी सामाजिक सरोकार कर अपनी इमेज सुधारने में लगी है। इसके अंतर्गत उन वरिष्ठ नागरिकों के लिए पुलिस को बेटे की भूमिका निभाने के निर्देश दिए हैं जो उम्र के आखिरी पड़ाव पर अकेले रह रहे हैं। डीजीपी सीताराम मरडी के अनुसार इस प्रयास को शुरू करने से पहले पुरे प्रदेश में ऐसे सभी वरिष्ठ नागरिकों की सूची तैयार की जा रही है जोकि राज्य में अकेले रहते हैं।
नियमित समय अंतराल पर पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को की जाएगी कॉल
इस योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को पुलिस मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम से नियमित समय अंतराल पर कॉल की जाएगी। यदि कोई नागरिक पुलिस संबंधी शिकायत करता है तो उसे तत्काल सहायता दी जाएगी। इसके अतिरिक्त यदि ऐसे किसी वरिष्ठ नागरिक को किसी छोटी बड़ी जरूरत की वस्तु लाने में दिक्कत हो रही होगी तो स्थानीय पुलिस कर्मी उनके पैसे लेकर जरूरत का सामान उन तक पहुंचाने का कार्य भी करेंगे।