हिमाचल में होगा जल्द सिलेक्टेड जगहों पर मल्टीमीडिया ‘लाइट शो’ आरंभ

हिमाचल प्रदेश सरकार स्थानीय लोगों व बाहर से आने वाले पर्यटकों को मनोरंजन के अतिरिक्त आकर्षण उपलब्ध करवाने के लिए कुछ चुनिंदा पयर्टक स्थलों पर मल्टी मीडिया ‘लाइट शो’ शुरू करने पर विचार कर रही है। ये जानकारी सीएम जयराम ठाकुर ने आज ऊना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित अभिनेता, निर्माता एवं मीडिया उद्यमी, माया नगरी वर्डवन कंपनी की चेयरपर्सन दीपा साही द्वारा दी गई प्रस्तुति के दौरान दी। दीपा साही की कंपनी द्वारा गोबिंदगढ़ किले को एक उच्च स्तरीय सांस्कृतिक केंद्र के तौर पर विकसित करने की पहल की है।
शुरुआत में मोहाल नेचर पार्क, शिमला रिपोर्टिंग रूम और मनाली के निकट बड़ागाह में मल्टी मीडिया ‘लाइट शो’
साथ में सीएम जयराम ठाकुर जी ने कहा कि कुल्लू के पास मोहाल नेचर पार्क, शिमला रिपोर्टिंग रूम और मनाली के निकट बड़ागाह जैसे कुछ स्थान हैं, जहां इस तरह के मल्टी मीडिया ‘लाइट शो’ आयोजित किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिमला के भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान में भी ऐसी गतिविधियां आयोजित करने के लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय से मामला उठा सकती है। उन्होंने कहा कि हिमालय क्षेत्र के मिथकों और किंवदंतियों को दर्शाने के भी हमें प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि यह पर्यटकों के लिए बहुत बड़ा मनोरंजन होगा, क्योंकि इससे ऐसा प्रतीत होगा कि पहाड़ जीवंत हो उठे हैं और दर्शकों से स्वयं बातें कर रहे हैं।
गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे
हिमाचल के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी, सचिव भाषा और संस्कृति डॉ. पूर्णिमा चौहान, निदेशक, पर्यटन सीपी वर्मा, प्रधान मुख्य वन आरण्यपाल अजय कुमार, प्रबंध निदेशक एचपीटीडीसी कुमुद सिंह, सीएम के प्रधान निजी सचिव विनय सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।