मंडी : नशा तस्करों की विजिलेंस टीम से झड़प, दो डीएसपी सहित कांस्टेबल घायल

जिला मंडी के सुंदरनगर में पुलिस की इतनी सख्ती के बावजूद भी नशा तस्करो के होंसले बढ़ते ही जा रहे है । नशा तस्कर में पुलिस का डर अब नहीं रहा है और वह पुलिस पर हमला करने से भी नहीं कतरा रहे हैं।पहले भी नशे के कारोबारियों को पर रेड करने गई पुलिस टीम पर जिला चंबा के तीसा में हुए था हमला । अब सुंदरनगर में नशा तस्करों ने विजिलेंस की टीम पर हमला कर दिया। नशा तस्करों ने हमले में दो डीएसपी सहित एक कांस्टेबल को घायल कर दिया है।
डीएसपी विजिलेंस मंडी कुलभूषण वर्मा व डीएसपी विजिलेंस ऊना सागर चंद्र की टीम को सुचना मिली थी और सूचना के आधार पर दो आरोपियों को गिरफतार कर के उनसे 3 किलो 934 ग्राम चरस की खेप पकड़ी है।
सप्लाई देने के लिए स्कूटी व बुलेट पर सवार होकर जा रहे थे
आरोपी चरस की सप्लाई देने के लिए स्कूटी व बुलेट पर सवार होकर जा रहे थे। वहीं रोड के दौरान आरोपियों ने विजिलेंस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस व आरोपियों के बिच में हाथापाई चलती रही। इस हाथापाई के दौरान डीएसपी विजिलेंस कुलभूषण वर्मा को चोट लग गयी है। वहीं, डीएसपी सागर चंद्र और कांस्टेबल रोहित हाथापाई में घायल हो गए हैं।
हालांकि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत धारा 20 का मामला दर्ज कर लिया है।आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई चल रही हैं।