बिलासपुर में टावर से फंदा लगाकर युवक ने की आत्महत्या

बिलासपुर में एम्स साइट कोठीपुरा में एक युवक ने टावर से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अभी तक युवक ने फंदा लगाने के कारणों का पता नहीं चला है। सोमवार 22 जुलाई 2019 की सुबह के समय यह मामला सामने आया, जिसके बाद सदर पुलिस थाना की टीम घटनास्थल के मौके पर पहुंची और जांच करने के बाद शव को टावर से नीचे उतारा। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर व मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
सुबह सुबह काम पर जा रहे लोगों की पड़ी नज़र
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह के समय एम्स साइड के पास टावर के लगती हुयी सड़क पर स्थानीय लोग अपने रोज़ाना कामों के लिए जा रहे थे तभी उनमें से एक आदमी की नजर टावर पर फंदा लगा कर लटके हुए व्यक्ति पर पड़ी। जिसे देखते ही देखते वहां पर लोगों की भीड़ इक्क्ठी हो गई, पुलिस को जब सूचना मिली तो, पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को टावर से नीचे उतारा।
मरने वाले युवक की उम्र 22 वर्ष, बाकि पहचान भी हुयी
वहीं मरने वाले युवक की पहचान शंभू उम्र 22 वर्ष पुत्र सुच्चा सिंह गांव राजपुरा डाकघर नोआ तहसील व जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। उधर, बिलासपुर एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अतः रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई होगी |