हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े में अब तक 29 आरोपित गिरफ्तार

29 accused arrested so far in Himachal Pradesh police recruitment fraud
11 अगस्त 2019 को होने वाली हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा फर्जीवाड़े में अभी तक 29 आरोपित व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है | अब पुलिस ने एक ओर आरोपित को गिरफ्तार किया है, पुलिस के अनुसार पकड़ा गया युवक जिला कांगड़ा के नूरपुर क्षेत्र का है, और इस पर यह आरोप है कि उसने अपनी जगह किसी दूसरे को परीक्षा देने के लिए बिठाया था। बीते रविवार की रात को भी एसआइटी ने शाहपुर निवासी 22 वर्षीय युवक अभिषेक को गिरफ्तार किया था। ज्ञात रहे इस फर्जीवाड़े में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारियों का सिलसिला लगातार ज़ारी है और अब यह आंकड़ा 29 तक जा पहुंचा है।
सात आरोपी दो सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए
कांगड़ा पुलिस के अधीक्षक श्री विमुक्त रंजन ने बताया कि भर्ती फर्जीवाड़े के मामले मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। और ये जांच सही दिशा में जा रही है तथा हमें उम्मीद है कि पूरे प्रकरण का मुख्य सरगना शीघ्र पुलिस गिरफ्त में होगा। साथ में उन्होंने बताया है कि पुलिस की ओर से सबसे पहले धरे सात आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया, जिन्हें आने वाले दो सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।