हंबोली में ट्रेन की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक की मौत

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के बड़ूही में एक युवक की मौत हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना अंब के तहत हंबोली में एक 30 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान दिनेश कुमार पुत्र तारा चंद निवासी भैरा के रूप में की गई है। रेलवे पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।
ट्रेन की चपेट में आने से दिनेश की मौके पर ही हो गई मौत, मृतक दिनेश मानसिक तौर पर परेशान
जानकारी से पता चला की मृतक दिनेश काफी समय से मानसिक तौर पर परेशान था। शुक्रवार सुबह दौलतपुर से अंबाला जा रही ट्रेन जब हंबोली के समीप पहुंची तो इसकी चपेट में दिनेश कुमार आ गया। ट्रेन की चपेट में आने से दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई। रेलवे चौकी इंचार्ज सुष्मा रानी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है।