हिमाचल में कृषि विभाग ने प्राकृतिक खेती और पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया

Agriculture Department promotes natural farming and animal husbandry in Himachal
हिमाचल प्रदेश में कृषि विभाग प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए नए नए कदम उठा रहा है। इसके साथ ही विभाग आत्मा योजना के अंतर्गत पशुपालन को भी बढ़ावा दिया है। पहले कृषि विभाग किसानों को निशुल्क पौधे बांटता था, लेकिन अब पौधे उन्हीं किसानों को दिए जाएंगे जिनके घर में गाय होगी। विभाग कीरिपोर्ट की मानें तो गांवों में भी अब कुछ ही लोग पशुपालन करते हैं।
जिनके घर में गए होगी उन्ही को मिलेंगे बीज और पौधे : कृषि विभाग
पशु न रखने से भी प्राकृतिक खेती में कमी आई है। इसी वजह से विभाग ने योजना बनाई है कि धीरे-धीरे विभाग बीज भी उन्हीं किसानों को देगा, जिनके घर में गाय होगी। राजधानी शिमला के 11 ब्लॉकों में पौधे बाँटने का शिविर जल्द ही लगाया जाएगा। कृषि विभाग उद्यान विभाग से पौधे लेकर किसानों को बांटेगा। लेकिन पशु वाले घरो को ही पौधे दिए जायेंगे, पशुपालन और आवारा पशुओं की समस्या से निपटने को भी विभाग यह कदम उठा रहा है।