जयराम ठाकुर ने मंडी में एयरपोर्ट के लिए वित्त आयोग से मांगे 2000 करोड

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को नई दिल्ली में 15वें वित्त आयोग के चेयरमैन एनके सिंह से मुलाकात की, जिसमे उन्होंने प्रदेश की प्राथमिकताओं व विभिन्न क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ बनाने, हवाई यातायात सुविधा, रेलवे के विस्तार के लिए धनराशि की आवश्यकता और राज्य के लिए विशेष अनुदानों पर विचार करने का आग्रह किया। जयराम ठाकुर ने एनके सिंह से मंडी जिले में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के लिए 2,000 करोड़ रुपये का विशेष उद्देश्यीय अनुदान उपलब्ध कराने का आग्रह किया।
मंडी में हवाई अड्डे के निर्माण के लिए तकनीकी सर्वेक्षण पूरा
मुख्यमंत्री ने बताया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने हवाई अड्डे के निर्माण के लिए तकनीकी सर्वेक्षण पूरा कर लिया है और बड़े विमानों के लिए हवाई अड्डे के निर्माण पर चर्चा चल रही है, जिस से कि बड़े आकार के हवाई जहाज़ भी परिचालन कर सकें। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने सिंह से विभिन्न क्षेत्रों और रेलवे के विस्तार के लिए बुनियादी ढांचा विकास को राज्य केंद्रित अनुदान उपलब्ध कराने का आग्रह किया।
प्राकृतिक आपदाओं को देखते हुए राज्य आपदा मोचन कोष बढ़ाया जाए
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश बाढ़, बादल फटने, जंगल में आग, सूखा, शीत लहर तथा हिमस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से अति संवेदनशील है, इसलिए राज्य आपदा मोचन निधि को बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने आग्रह भी किया है कि राज्य आपदा मोचन निधि को केन्द्र सरकार द्वारा 100 प्रतिशत पोषित किया जाए व ऐसे में राज्य आपदा मोचन कोष (एसडीआरएफ) के आकार को बढ़ाने की जरूरत है।