मॉडल विजय ने जमीन विवाद में बहन की सास पर किया हमला

जिला काँगड़ा धर्मशाला :- 2013 में, टीवी रियलिटी शो द बैचलोरेट इंडिया-मेरे ख्यालों की मल्लिका (दाडनू) धर्मशाला निवासी मॉडल विजय कुमार पर भूमि विवाद में मुकदमा दर्ज किया गया है। विजय कुमार ने इस टीवी शो में अभिनेत्री मल्लिका शहरावत का दिल जीतकर विजेता का खिताब जीता था। तब मल्लिका विजय के साथ कई बार धर्मशाला भी आईं थी, साथ ही विजय मॉडलिग भी करता था।
अपनी चचेरी बहन की हालत को देखते हुए विजय कुमार ने बहन की सास पर हथियार से कर दिया हमला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सदर थाना धर्मशाला के अंतर्गत दाडनू इलाके में जमीन के विवाद में एक महिला ने गुरुवार शाम को जहर निगल लिया। अपनी चचेरी बहन की हालत को देखते हुए विजय कुमार ने बहन की सास पर हथियार से हमला कर दिया, जिससे महिला के सिर पर चोट आई है। बताया जा रहा है कि पुश्तैनी जमीन को लेकर नीलम कुमारी पत्नी राकेश कुमार का उसकी सास व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ काफी समय से विवाद चल रहा था। इसी के चलते गुरुवार शाम को अपने घर वालो से तंग होकर नीलम ने घर में जहरीला पदार्थ निगल लिया।
वृद्धा को आई हल्की ही चोटें, पुलिस ने मामला दर्ज कर के करवाई शुरू कर दी
जब उसकी तबीयत खराब हुई तो परिजन उसे जोनल अस्पताल धर्मशाला ले आए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे टांडा रेफर कर दिया गया। नीलम के साथ हुई घटना का जब चचेरा भाई विजय कुमार को पता चली तो वह उसके ससुराल पहुंच गया। यहां विजय कुमार की ससुराल वालों से साथ उसकी बहस हुई और बात इतनी बिगड़ गई कि उसने हथियार से नीलम की सास पर हमला कर दिया, बीच बचाव में वृद्धा को हल्की ही चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर के करवाई करना शुरू कर दी है ।