रामपुर में पेड़ गिरने से मां-बेटी की मौत, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

हिमाचल प्रदेश के रामपुर (शिमला) में ऊपरी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण होने वाले भूस्खलन की चपेट में आने से एक मां-बेटी की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य शख्स घायल है जिसे कि अस्पताल भेज दिया गया है।
मलवा पेड़ गुर्जर समुदाय के अस्थायी घर पर गिरा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामपुर बुशहर में महासू के पास बाजवा के जंगल में भारी भूस्खलन हुआ है, जिस के बाद उसका सारा मालवा व् एक पेड़ गुर्जर समुदाय के अस्थायी घर पर गिरा है। जिस में कारण उस समय उस में रह रही मां-बेटी की मौत हुई है, वहीं एक शख्स घायल है, प्रशासन का राहत और बचाव दल पहुंचा मौके पर पहुंचा है।
आईटीबीपी सराहना से टीम भेजने का आग्रह
रहत कार्य के लिए झाकड़ी से पुलिस व दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गई हैं। प्रशासन ने आईटीबीपी सराहना से टीम भेजने का आग्रह किया गया है। वाहन मार्ग से घटनास्थल करीब 5 किलोमीटर दूर होने के कारण अभी तक रेस्क्यू टीम मौके पर नहीं पहुंच पाई है। हादसे में घायल हुए दो बच्चों को भी चोटें आई हैं।