शिमला में होगा स्वतंत्रता दिवस पर राज्यस्तरीय समारोह

हिमाचल प्रदेश जिला शिमला में स्वतंत्रता दिवस पर राज्यस्तरीय समारोह 15 अगस्त मनाया जाये गा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रेहेंगे इनकी अध्यक्षता पे सारा समोरह सम्पन होगा। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी समारोह में उपस्थित रहेंगे।
कई हस्तियां करेंगी शिरकत
प्रदेश में जिलास्तरीय समारोह की अध्यक्षता प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिदल : सोलन, आइपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर : हमीरपुर, शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी : ऊना, कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय : केलंग, स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार : धर्मशाला, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर : बिलासपुर, उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर : कुल्लू, वन मंत्री गोविद ठाकुर : मंडी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजीव सैजल : नाहन, विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज : चंबा, में जिलास्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे।