बड़सर की सकरोह में पाकिस्तानी गुब्बारे के मिलने से हड़कंप

Stirred due to the meeting of Pakistani balloon in Barsar
हमीरपुर जिले के उपमण्डल बड़सर की पँचायत सकरोह में पाकिस्तानी गुब्बारा मिला है, स्थनीय लोगों ने बताया कि इस गुब्बारे के ऊपर पाकिस्तानी करंसी का चित्र छपा हुआ था और आसमान से उड़ता हुआ ये सकरोह के एक गांव में गिरा पाया गया, जिस के बाद उन्होंने तुरन्त पुलिस चौकी बिझड़ी को सूचित किया ।
पुलिस द्वारा गुब्बारे को कब्ज़े में लिया गया
सूचना के आधार पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर और डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस के अनुसार उनकी प्रारम्भिक जांच में गुब्बारे के साथ कोई भी संदिग्ध वस्तु जुड़ी नहीं पाई गई है । पुलिस के अनुसार हो सकता है 14 अगस्त को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इसे आसमान में उड़ाया गया हो, हीलियम गैस भरी होने के बाद ऐसे गुब्बारे काफी दूर पहुँच जाते हैं। गुब्बारे के साथ किसी भी प्रकार का ट्रांसमीटर नहीं पाया गया है, इसलिये लोगों को किसी भी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं है।