जाखू मंदिर में बंदरों का आतंक, लूट लेते है राह चलते लोगों के चश्मे

हिमाचल प्रदेश में शिमला का जाखू मंदिर काफी लोकप्रिय है। यदि आप भी शिमला घूमने की योजना बना रहे हैं तो जाखू मंदिर पर जाते समय कुछ बातो का खास ख्याल रखें। यहां के बंदर चश्मा लूट लेते हैं और उसके बदले में लोगों से फिरौती लेते हैं। शहर के प्रसिद्ध जाखू मंदिर में बंदरों का आतंक काफी बढ़ गया है।
जाखू मंदिर में बंदरों की फौज लोगों से करवा रही है खूब कसरत
इस मंदिर बंदरों की फौज लोगों की हर रोज खूब कसरत करवा रही है। यहाँ के बंदरों का खौफ इतना है कि अगर लोगों के हाथ या जेब में कुछ खाने का सामान दिखता है तो बंदर उन लोगों के पीछे भागते हैं। इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। जाखू मंदिर में दर्शनों के बाद जब भक्त लोग परिसर में घूमने के लिए आते हैं तो कुछ लोगों के चश्मे बंदर छीनकर ले जाते हैं और फिर पेड़ व मूर्तियों पर जाकर बैठ जाते हैं। यहाँ के बंदर इतने ज्यादा शैतान हो गए हैं कि जब तक उनके दोनों हाथों में खाने पीने के पदार्थ नहीं हो जाते, तब तक यह लोगों का सामान नहीं वापिस करते
स्थानिय लोग करते हैं वहां पर आने वाले भक्तों का बंदरो से बचाव
वहां के लोंगो के अनुसार जब तक इन बंदरो को प्रसाद और केले नहीं मिल जाते तब तक समान वापिस नहीं करते हैं। कई बार तो लोगों को काट भी देते हैं। कई लोगों के पीछे बंदर काटने तक पड़ गए, हालांकि स्थानीय लोगों ने हाथों में डंडे लेकर लोगों को दूसरी ओर पहुंचाते हैं।