हमीरपुर में टल्ली HRTC बस कंडक्टर सवारियों से उलझा, काटे गलत टिकट

Drunk conductor cuts wrong ticket in Hamirpur
जहां एक ओर HRCT जोखिम भरे रास्तों में अपनी सेवा देने के लिए पूरे विश्व में जानी जाती है वहीं कुछ HRCT के ही लोग इसकी छवि बिगाड़ने पर उतारू हैं । कुछ ऐसा ही हमीरपुर में एचआरटीसी बस में टल्ली कंडक्टर का सवारियों से उलझने का मामला सामने आया है।
जहां सुबह के समय ही कंडक्टर महोदय अपनी ड्यूटी के दौरान टल्ली हो बस रूट समताना-गलोड-हमीरपुर में चढ गए। इस दौरान जैसे ही सवारियों की टिकट काटने लगा तो नशे में झूलते हुए कंडक्टर ने पहले तो कई टिकटें ही गलत काट दी।
वहीं उस पर आरोप है कि वो नशे में धुत्त था कई सवारियों के टिकट के एवज में दिए गए पैसों से बकाया ही वापिस नहीं दिया। उसको ना सवारी का पता ना किसी का टिकट काटना… आखिर ऐसे कर्मचारी रखे ही क्यो हैं?
बस सवार एक व्यक्ति ने टल्ली कंडक्टर का वीडियो बना लिया. इतना ही नहीं, टल्ली कंडक्टर ने सवारियों से उलझते हुए। अपने पैसों से भरे हुए बैग को भी सीट पर पटक मारा और टिकट मशीन को भी वहीं पर फेंक दिया।