विधायक भत्ता बढ़ोतरी से विधायकों की छवि हो रही दागदार – सुक्खू

Legislators' allowance increases tainted image of MLAs
जब से हिमाचल सरकार द्वारा हाल ही में विधायकों के यात्रा भत्ते पर बढ़ोतरी हुयी है, तब से ही पूरे प्रदेश में इस समय वेतन-भत्तों में बढ़ोतरी का मुद्दा ही गर्माया हुआ है। इस मुद्दे पर कांग्रेस विधायक सुखविंदर सुक्खू ने भी वर्तमान भाजपा सरकार को घेरा है ।
उन्होंने कहा कि ऐसे में हिमाचल सरकार आखिरकार अपने किन मंसूबों को पूरा करने के लिए विधायकों की छवि दागदार करने पर तुली हुई है। जबकि इस मॉनसून सत्र में विधायकों के वेतन-भत्तों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी।
सरकार छुपा रही है असली जानकारियां
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कुछ जानकारियां छुपाई जा रही हैं और ऊपर से अभी भी पूरे मामले में गलत बयानबाजी की जा रही है। मानसून सत्र में तो सिर्फ विधायकों का यात्रा क्लेम बढ़ा है, बाद में उसकी लिमिट पहले ढाई लाख रुपये थी, जिसे चार लाख किया गया है। और ये तब क्लेम करने की स्थिति में ही मिलेगा जब हिमाचल की सीमा से बाहर कोई विधायक यात्रा पर जायेगा।

उन्होंने कहा कि यह क्लेम उसी तरह का है, जैसे सरकारी कर्मचारियों को यात्रा करने पर एलटीसी मिलती है। इसके अलावा कोई वेतन-भत्ता विधायकों का नहीं बढ़ा है, जबकि यात्रा क्लेम अधिकांश विधायक लेते ही नहीं हैं। जब ऐसा हैं तो फिर सरकार इस मुद्दे को खत्म क्यों नहीं करवा रही है।
सुक्खू ने कहा की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जनता के सामने स्थिति आंकड़ों के साथ स्पष्ट करनी चाहिए कि विधायकों के वेतन-भत्ते कब से नहीं बढ़े हैं। उनका स्टे्टस किसके बराबर है और उन्हें वेतन कितना मिलता है और खर्चे कितने होते हैं। ताकि जनता के सामने असलियत आये, और ये जो चरों तरफ जनता में गलत अफवाहें फ़ैल रही हैं इस से छुकारा मिले ।