शिमला में किराये के कमरे से फल फूल रहा था नशे का कारोबार

The drug business was flourishing from the rental room in Shimla
शिमला पुलिस ने किराए पर कमरा लेकर रह रहे एक युवक और युवती को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को आनंदपुर से तारा देवी जाने वाली सड़क के पास एक मकान से गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि युवती युवक दोनों बॉयफ्रेंड व गर्लफ्रेंड है और दोनों हरियाणा के झज्जर के रहने वाले हैं, जिन से शिमला पुलिस ने 8.51 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार, युवक और युवती यहां कुछ समय से छात्रों को चिट्टे की सप्लाई कर रहे थे| अमर उजाला की खबर के अनुसार, दोनों दिल्ली से चिट्टा लेकर यहां बेचते थे, सूचना के बाद एसआईयू ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया है और बालूंगज थाने में केस दर्ज किया गया है ।
एसआईयू इंचार्ज सुशील कुमार ने बताया कि कांस्टेबल अजय कुमार, कांस्टेबल रमन कुमार और महिला कांस्टेबल तृप्ता ने आरोपी को रंगे हाथों चिट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया । जिस के बाद ये भी सामने आया कि आरोपी की गर्लफ्रेंड की चिट्टे की तस्करी में कितनी संलिप्तता है, एसआईयू इस बात की भी जांच कर रही है।