चंबा का Khajjiar, हिमाचल में बसा हुआ ‘Mini Switzerland of India’

खज्जियार (Khajjiar) चम्बा जिले का एक छोटा लेकिन बहुत ही मनमोहक पर्यटन स्थल है । जो कि Dalhousie से सड़क मार्ग द्वारा लगभग 24 KM की दूरी पर स्तिथ है , इस की तल से ऊंचाई लगभग 6,500 फीट की है । पूरी दुनिया में खूबसूरती व पर्यटन के हिसाब से 160 Mini Switzerland की list में से चम्बा जिले का Khajjiar भी एक है, जहां पर साल भर Tourists का आना जाना लगा रहता है ।मई-जून महीने की गर्मी से छुटकारे की चाह रखने वाले Tourists के लिए यह सपनों के शहर जैसा है । Khajjiar का खुला हरा भरा घास का मैदान और बीच में Natural lake, यहां के मौसम और नजारों में अलग ही मस्ती व सौंदर्य है। Khajjiar में Himachal Pradesh और Punjab के लोग पिकनिक मनाने के लिए आते हैं, लेकिन दूर-दूर से आने वाले Tourists की संख्या भी बहुत है । जबकि सर्दियों में ये सफेद चादर से ढक जाता है, यहां पर 5 फ़ीट तक बर्फ गिरती है, लेकिन Tourists में कोई कमी नहीं आती है ।
पाहड़ों के बीच बसे हज़ारों साल पुराने इस छोटे खूबसूरत पहाड़ी स्थान को बहुत पहले से ‘खज्जी नाग मंदिर’ Khajji Nag Temple के लिए जाना जाता है, जिसे सर्प देव को समर्पित किया गया है।
मुख्य रूप से हिंदू और मुगल शैलियों के आर्किटेक्चर को मिला कर निर्मित यह मंदिर 10 वीं शताब्दी पूर्व का है। छत और लकड़ी के खूटी पर पुराने समय की अलग-अलग कलाकारियां की गयी हैं। गुंबद के आकार के इस मंदिर में स्थानीय स्लेट के पत्थर का भी use किया गया है । ‘खज्जी नाग देवता’ के अलावा यहां पर शिव और हडिम्बा देवी के मंदिर भी हैं।
Recreational activities in Khajjiar
अगर Recreational activities की बात करें तो Horse riding , Zorbing and Paragliding यहां के मुख्य हैं |
How to reach Khajjiar, Khajjiar by Road, Train & Air
खज्जियार जाने के लिए सबसे निकटतम हवाई अड्डा पठानकोट (90 KM) में है, इस के आलावा कांगड़ा का गग्गल (130 KM), अमृतसर (220 KM) जबकि Chandigarh (400 KM) आदि हवाई अड्डों का भी Tourists प्रयोग करते हैं।
How to reach Khajjiar by Train
पठानकोट रेलवे स्टेशन (94 KM) खज्जियार जाने के लिए सब से सुविधाजनक है, नई दिल्ली से पठानकोट के लिए आसानी से ट्रेनें उपलब्ध हैं |
How to reach Khajjiar by Road
हिमाचल प्रदेश के मुख्य बस अड्डो शिमला,सोलन, काँगड़ा,धर्मशाला और पठानकोट से HRTC की व निजी बसें आसानी से मिल जाती हैं । दिल्ली, चंडीगढ़ से HRTC की वॉल्वो बसों की ऑनलाइन बुकिंग यहां से की जा सकती है https://online.hrtchp.com/oprs-web/guest/home.do?h=1| इस के आलावा पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली से Taxi भी उपलब्ध हो जाती है |अगर आप घूमने के शौक़ीन हैं तो एक बार जरूर जाएँ ।