हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट शिमला ने कोरोना वायरस को लेकर जारी किये प्रदेश सरकार को नोटिस

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट शिमला ने कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए और अधिक निवारक उपाय करने को लेकर दायर एक मामले में राज्य सरकार हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को उच्च कदम उठाने के लिए कहा है। प्रदेश सरकार में फैले कोरोना वायरस के खौफ को लेकर भी जल्द कोई करवाई करने को कहा है।
प्रदेश सरकार को छात्रों की शिक्षा में पद रहे प्रभाव को लेकर भी जल्द ही कुछ निर्णय लेने को कहा है। तथा सरकार को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने सरकार को दो सप्ताह में जवाब दाखिल करने को कहा है।
मुख्य न्यायाधीश एल नारायण स्वामी और न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ ने जारी किया नोटिस
इसके साथ ही प्रदेश सरकार को मुख्य न्यायाधीश एल नारायण स्वामी और न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ की खंडपीठ ने यह आदेश अधिवक्ता नरेश्वर सिंह चंदेल द्वारा दायर एक याचिका पर दिए। इसी साथ उन्होंने याचिका में आरोप लगाया कि हालांकि प्रदेश में कोरोना का कोई पुष्ट मामला नहीं है,
लेकिन दिल्ली के समीप होने से प्रदेश में इसके फैलने का जोखिम है। और प्रदेश वासियो को इस से कैसे सुरक्षित रखा जा रहा है, और अभी तक क्या क्या अहम कदम उठाये गए है सभी रिपोर्ट सरकार ने मांगी है।