वन पुलिस विभाग को मिली बड़ी कामयाबी, हिमाचल के सिरमौर जिले से बरामद किये हिरन के सींग

हिमाचल प्रदेश के वन विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है, हिमाचल के जिला सिरमौर नाहन के समीप चीड़ावाली क्षेत्र में वन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने हिरनों के शिकार से जुड़े मामले का पर्दाफाश किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग की संयुक्त टीम ने एक व्यक्ति के घर में छापा मारकर दो हिरनों के कटे सिर (एंटलर ट्राफी) और फ्रिज में रखा मांस बरामद किया है।
दो व्यक्तियों को लिया हिरासत में
प्राप्त जानकरी के अनुसार हिरनों का शिकार कब, कहां और किसने किया है, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। टीम इसकी पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है की फिलहाल इस मामले में उन्होंने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इन शिकार हुए हिरन को सांबर प्रजाति का बताया जा रहा हैं। जब्त किए मांस व हिरनों के सिरों को जांच के लिए वन्य प्राणी विभाग की लैब में भेजा गया है।
इसके साथ ही एसीएफ वेद प्रकाश शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। सिरमौर के एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है। और जल्द ही मामले की पुरे जानकारी दी जाएगी।