
हिमाचल प्रदेश में सामने आये फर्जी डिग्री मामले में मानव भारती विवि के मालिक की याचिका हुई रद्द, जल्द होगी गिरफ्तारी
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में स्तिथ मानव भारती विवि के मालिक और फर्जी डिग्री मामले के मुख्य आरोपी राजकुमार राणा की अग्रिम जमानत याचिका रद्द हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोलन कोर्ट में दाखिल अग्रिम जमानत
याचिका पर बहस के बाद कोर्ट ने राजकुमार राणा की याचिका रद्द कर दी। अभी तक फर्जी डिग्री मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका हैऔर पुरे मामले की जांच की जा रही है।
यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार और दो आरोपी न्यायिक हिरासत में
हिमाचल प्रदेश में स्तिथ यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार और दो आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं। याचिका लंबित होने की वजह से पुलिस ने अभी तक मानव भारती विवि के मालिक राजकुमार राणा पर हाथ नहीं डाला था।
इस मामले को उजागर होने के बाद से राणा भूमिगत है। प्रदेश पुलिस अब जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी और मालिक पर कड़ी करवाई की जाएगी।