इस साल प्रदेश स्कूल बोर्ड का लेट आएगा रिजल्ट

हिमाचल स्कूल बोर्ड का रिजल्ट इस साल लेट आएगा, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने वार्षिक परीक्षाओं के साथ ही मूल्यांकन कार्य शुरू करने की योजना बनाई थी। जिस के दौरान बहरहाल अब इस कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है।
हिमाचल प्रदेश सरकार के निर्देशों के तहत कोरोना वायरस को रोकने के लिए शिक्षा बोर्ड ने स्थल मूल्यांकन किए जाने की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है। इसी लिए इस साल रिजल्ट को देरी से निकाला जायेगा।
इसके लिए अलग से तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी
प्राप्त जानकारी के अनुसार अब इसके लिए अलग से तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को मूल्यांकन न होने से अब छात्रों को परिणाम भी देरी से ही मिलेगा। प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस की रोकथाम और इसे फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया है।
शिक्षा बोर्ड ने भी कोरोना वायरस से एतिहात को देखते हुए इस तरह का निर्णय लिया है। इसी के साथ बोर्ड अध्यक्ष डा। सुरेश कुमार सोनी ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि कोरोना के खतरे को देखते हुए मूल्यांकन कार्य आगामी निर्देशों तक स्थगित कर दिया गया है।