नियमो का उलघन करना पड़ गया महंगा, बेटी और दोस्तों के बाद पत्नी भी निकली कोरोना पॉजिटिव

हिमाचल प्रदेश के जिला चम्बा के उपमंडल सलूणी में एक व्यक्ति द्वारा की गई लापरवाही उसके दोस्तों और परिवार पर भारी पड़ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बद्दी से लौटे इस व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। और इस व्यक्ति को घर में क्वारंटाइनर किया गया था। लेकिन युवक ने तय मानकों की परवाह न करते हुए अपने दोस्तों और दो साल की बेटी को भी खतरे में डाल दिया। और अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी की जिस बजह से उसे दोस्त भी खतरे में है।
30 वर्षीय पत्नी भी संकर्मित
जानकारी के अनुसार अब उसकी 30 वर्षीय पत्नी भी इस संक्रमण की जद में आ गई है। हालांकि पत्नी को बेटी की देखरेख के लिए साथ भेजा गया था। लेकिन कोरोना वायरस के सैंपल परीक्षण में यह महिला भी पॉजिटिव पाई गई है। जिस बजह से पुरे क्षेत्र में हंड़कंप मची हुई है।
Violation of the rules was costly, after the daughter and friends, the wife also came out Corona positive