प्रदेश के डमटाल में बीच सड़क पर पलटा बजरी से भरा हुआ पंजाब का ट्रक, चालक हुआ फरार

हिमाचल प्रदेश के डमटाल के तहत हिल टॉप मंदिर के पास एक बजरी से भरा हुआ ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग के बीचोंबीच पलट गया। जानकारी के अनुसार यह ट्रक जालंधर से पठानकोट की तरफ जा रहा था। इस हादसे में ट्रक का एक हिस्सा टूट गया है इस ट्रक के मालिक की पहचान पंजाब के बठिंडा से बताई जा रही है। इस दुर्घटना होने के बाद से चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
फरार चालक की तलाश जारी
यह एक बहुत भयंकर दुर्घटना है मगर इस में किसी के भी घायल होने का कोई समाचार नहीं मिला है। इसी दौरान सुचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया ने पुलिस टीम को मौके पर भेज कर रास्ता खुलवाया। तथा पूरी दुर्खटना का जायज़ा लिया। तथा फरार चालक की तलाश की जा रही है।
Punjab truck filled with gravel, overturned on beach road in Dumtal, driver absconding