प्रदेश में साढे़ 11 लाख उपभोक्ताओं के आटा कोटे में सरकार ने की डेढ़ किलो की कटौती

हिमाचल प्रदेश में फैले कोरोना वायरस के खौफ के चलते। हिमाचल प्रदेश सरकार ने धीरे-धीरे सस्ते राशन के कोटे में कटौती करना शुरू कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूबे के लगभग साढे़ 11 लाख एपीएल राशन कार्ड उपभोक्ताओं को मई में आटे के कोटे में डेढ़ किलोग्राम की कटौती कर दी गयी है। अभी तक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के डिपो में एपीएल कार्ड धारकों को प्रति माह साढे़ 12 किलोग्राम आटा मिल रहा था। जो अब 11 किलोग्राम कर दिया है।
दालों, रिफाइंड और सरसों के तेल आदि के कोटे में कोई बदलाव नहीं
जानकारी के अनुसार दालों, रिफाइंड और सरसों के तेल आदि के कोटे में कोई बदलाव नहीं किया गया है। डीएफएससी कांगड़ा नरेंद्र धीमान ने बताया कि आटा कोटे में कटौती की है। एपीएल राशन कार्ड पर आटा सिर्फ दस रुपये प्रति किलोग्राम मिलता है। तथा यह निर्णय कोरोना को मद्देनजर रखते हुए लिया गया है। देश भर में फैली कोरोना की महामारी की बजह से आम जनता को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिस के लिए प्रदेश सरकार विभिन्न कदम उठा रही है।
Government cuts 1.5 kg of quota of 1.5 million consumers in the state