
हिमाचल को बड़ा झटका, पूरा बिलासपुर शहर किया सील, 150 लोगों के संपर्क में आया है, कोरोना संक्रमित कंडक्टर
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर शहर को पूरी तरह सील कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बामटा में कोरोना का केस आने के बाद बिलासपुर शहर को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। हाल ही में यहां कोरोना पॉजिटिव आया कंडक्टर पूरे शहर में घूमता रहा और 150 से ज्यादा लोगों के संपर्क में आया। ऐसे में अब सभी की टेस्टिंग और सैंपलिंग की जाएगी। इसलिए पूरे बिलासपुर शहर को सील कर दिया गया है। तथा जो भी व्यक्ति इस के सम्पर्क में आया है। उन सभी लोगो की जांच की जायेगी।
आग्मी निर्दशो तक बंद रहेंगी गतिविधिया
आग्मी निर्दशो तक बिलासपुर जिला पूरी तरह से बंद रहेगा। प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलो ने सभी को परेशान कर दिया है। इसी के साथ हिमाचल प्रदेश में आये दिन कोई न कोई व्यक्ति संक्रमित निकल रहा है। ऐसे में सरकार और प्रसाशन ने लोगो को घर में सुरक्षित रहने के निर्देश दिए है। साथ ही यह भी जानकारी दी है, की केवल जरूरी कार्य के लिए ही घर से बाहर निकले
Himachal got a big shock, Bilaspur city sealed, 150 people have come in contact, Corona infected conductor