हमीरपुर में एक साथ कोरोना के 05 मामले आये सामने, अभी तक 03 लोगो की हो चुकी है मौत, चौथी मृतक महिला की रिपोर्ट आना बाकी

हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना के नए मामलो ने सभी प्रदेश वासियो को परेशानी में दाल दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल के जिला हमीरपुर में कोरोना के पांच नए मामले सामने आने से हंड़कंप मच गया है। कोरोना के पांच पॉजिटिव मामले सामने आने से पूरा क्षेत्र सील कर दिया गया हैं।
कोरोना संक्रमित मरीज नादौन की बूणी, गलोड़ के फाहल, एक गवारडू और दो कोरोना पॉजिटिव मझोल सुलतानी पंचायत के पाए गए हैं।इन कोरोना के मामलो की सीएमओ डॉ. अर्चना सोनी ने पुष्टि की है।
हिमाचल में अभी तक 30,248 लोगों को निगरानी में रखा गया
हिमाचल प्रदेश में अब कोरोना के 38 एक्टिव केस हो गए हैं। इसी के साथ राज्य में अब तक 85 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं। हिमाचल प्रदेश में कोरोना से तीन की मौत हुई है। एक महिला की मौत क्वारंटीन में हुई है। जिसकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है। अभी तक प्रदेश में 40 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। तथा 04 लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं।
हिमाचल में अब तक 30,248 लोगों को निगरानी में रखा गया। अब तक 17,417 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है। यह आंकड़े प्रतिदिन बढ़ते नजर आ रहे है। जिन्होंने प्रदेश वासियो को मुश्किल में डाल दिया है।
05 cases of corona came together in the district Hamirpur in the state, so far 03 people have died, 04 dead woman’s reports are yet to come