जल्दीबाज़ी में आदेश ज़ारी होने पहले ही खोल दिया पंचरुखी में ठेका, पुलिस ने करवाया बंद

हिमाचल प्रदेश के जिला काँगड़ा के पंचरुखी में लॉकडाउन में बड़ी ढील के दौरान शराब का ठेका खुलते ही पुलिस ने बंद करवा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेल्समैन को थाने भी पहुंचा दिया गया। इसी दौरान थानां प्रभारी श्याम लाल के मुताबिक अभी ठेके खोलने की कोई अधिसूचना जारी नही हुई है।
काँगड़ा जिलाधीश की ओर से जल्द इस बारे में निर्देश जारी किए जाएंगे। वहीं पंचरुखी बाजार में लोग सामाजिक दूरी के नियमों की धज्जियां उड़ाते भी दिखे। इस दौरान बाजार में कुछ युवक बिना वजह घूमते भी दिखे। बैंक, एटीएम और पोस्टऑफिस के बाद लोगों की लंबी लाइनें नजर आईं।
कोरोना मुक्त होने से एक कदम दूर हिमाचल
प्रदेश भर में फैली कोरोना महामारी की बजह से प्रदेशवासियो में अशांति का माहौल है। इस दौरान प्रदेश ने इस महामारी पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए और जनता के लिए बहुत से कार्य किये। प्रदेश अब कोरोना मुक्त होने की कगार पर है। हिमाचल में केवल एक ही एक्टिव केस बचा है। इस महामारी से लड़ने में प्रदेश की जनता का भी अहम योगदान रहा है।
The contract was opened in Panchrukhi before the instructions were issued, the police got the salesmen closed