काँगड़ा जिले को कोरोना का एक और झटका, शिलाचौक की महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, पुरे क्षेत्र में हलचल

हिमाचल प्रदेश के जिला काँगड़ा में एक और नया कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है। प्रप्तत जानकारी के अनुसार 57 वर्षीय महिला दो दिन पहले ही दिल्ली से लौटी थी और जिला कांगड़ा के शिलाचौक की रहने वाली है।
जानकारी के अनुसार आज के दिन कोरोना के चार मामले सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 71 हो गई है।
काँगड़ा में एक्टिव केस 13 पहुंचे
हिमाचल में बढ़ते कोरोना के मामलो ने प्रदेशवासियों को चिंता में दाल दिया है। इसी के साथ जिला कांगड़ा में मौजूदा समय में एक्टिव केस 13 हो गए है। पहले सिरमौर के मां-बेटी तो फ़िर मुबंई से आई युवती और अब 57 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई। हर दिन बढ़ते
कोरोना के मामलो की बजह से प्रदेश में दी गयी कोरोना छूट भी ठीक नहीं है। जनता सरकार के बनाये नियमो ठीक से पालन नहीं कर रहे है। यदि ऐसे ही हर दिन प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते रही तो हिमाचल को रेड जोन में आने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। इस लिए घर रहे सुरक्षित रहे।
Another shock of Corona in Kangra district, woman of Shilachowk turned out to be Corona positive, stir in entire area