नहीं होगा कोई बदलाव, कर्फ्यू में ढील सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक ही रहेंगी, उपायुक्त काँगड़ा

हिमाचल प्रदेश के जिला काँगड़ा के उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला में कर्फ्यू में ढील का समय पहले की तरह ही प्रातः सात बजे से दोपहर 02 बजे तक रहेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी दौरान दुकानें इत्यादि खोली जाएंगी। इसके साथ ही नागरिकों को प्रातः साढ़े पांच बजे से लेकर सात बजे तक वॉक तथा रनिंग करने की अनुमति प्रदान की है। ताकि वो तंदरुस्त रह सके। जिला के नागरिकों को मास्क लगाना जरूरी होगा।
सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करना दुकानदारों का दायित्व होगा
इसी के साथ उपायुक्त ने कहा कि सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करना दुकानदारों का दायित्व होगा तथा दुकानों के बाहर उपभोक्ताओं के खड़े होने के लिए एक से डेढ़ मीटर की दूरी तक गोले के आकार के चिह्न अवश्य प्रदर्शित करें। ताकि इस महामारी से जनता को बचाया जा सके। साथ ही उन्होंने लोगो को घर पर ही रहने का संदेश भी दिया है। केवल जरूरी कार्य से ही घर से निकले। साथ भी अपने आप को और अपने घर वालो को सुरक्षित रखे।
There will be no change, curfew relaxations will remain from 7 am to 2 pm, Deputy Commissioner Kangra