प्रदेश के जिला काँगड़ा के गोलवां में हड़कंप, कोरोना संक्रमित को भेजा बैजनाथ, पुरे क्षेत्र में सनसनी

हिमाचल प्रदेश के जिला काँगड़ा में फतेहपुर उपमंडल के गोलवां के कोरोना संक्रमित युवक से पुरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह एंबुलेंस के जरिए युवक को बैजनाथ के लिए ले जाया गया है। इसी के साथ पंचायत के बार्ड 4 को सुरक्षा मद्देनजर सील कर दिया है।
साथ ही रैहन के साथ लगते गोलवां गांव का कोरोना पॉजिटिव 22 साल का युवक अपने पिता के साथ टैक्सी से 8 मई को दिल्ली से घर आया था और होम क्वारन्टाइन था। जानकारी के अनुसार घर में उसकी बहन और माता भी है।
कोरोना पॉजिटिव युवक को इलाज के लिए कोविड-19 टीम द्वारा बैजनाथ भेजा गया
प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव युवक को इलाज के लिए कोविड-19 टीम द्वारा बैजनाथ भेजा गया है। जानकारी के अनुसार बीएमओ फतेहपुर डाक्टर रंजन मेहता ने बताया कि युवक के परिवार के सदस्यों को टेस्ट के लिए कांगड़ा ले जाया गया है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
योंकि युवक सहित उसका परिवार होम क्वारन्टाइन किया गया था और उसके घर पर कोई भी नहीं गया है और न ही उक्त परिवार के सदस्य बाहर गए हैं। इसी लिए चिंता की कोई बात नहीं है।
Chaos in Golwan of district Kangra of the state, sent Bijnath to corona infected, sensation in entire area