
प्रदेश के जिला काँगड़ा के डमटाल के संगैड पुल के पास दिल्ली से कारगिल जा रही बस ट्रांसफार्मर से टकराई, चार लोग घायल
हिमाचल प्रदेश के जिला काँगड़ा में दिल्ली से कारगिल जा रही बस जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर डमटाल के संगैड पुल के पास दिल्ली से कारगिल जा रही छात्रों से भरी बस डिवाइडर को तोड़ते हुए ट्रांसफार्मर से टकरा गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में चालक व सहायक सहित 20 लोग सवार थे।
घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस की सहायता से पठानकोट के अस्पताल भेजा
इसी के साथ थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया ने बताया कि जैसे ही घटना की सूचना मिली पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। इसी दौरान हादसे में घायल चार लोगों को एंबुलेंस की सहायता से पठानकोट के अस्पताल भेज दिया गया है। प्रदेश पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। तथा हादसे की जांच की जा रही है।
Bus transformer going from Delhi to Kargil collides with Sangad bridge of Dumtal in district Kangra