
मोदी की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया में कर दी वायरल, युवक के खिलाफ मामला दर्ज
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया में डालने पर एक युवक पर एफआईआर दर्ज की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दत्तोवाल गांव के राहुल वर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि प्रदीप धीमान नामक शख्स ने प्रधानमंत्री की तस्वीर एडिट करके एक महिला के साथ डाली है। तथा उसे अन्य बहुत से लोगो को शेयर कर रहा है। साथ ही पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर के करवाई शुरू के दी है।
लॉकडाउन का हवाला देकर कैप्शन भी लिखी
साथ ही इस आरोपी ने तस्वीर के साथ लॉकडाउन का हवाला देकर कैप्शन भी लिखी गई है। साथ ही राहुल का कहना है कि यह अराजकता फैलाने की भावना से डाली गई पोस्ट है। पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और इस युवक पर जिस ने यह क्राइम किया है। उस पर कड़ी करवाई की जायेगी।
Edit photo of Modi, India’s minister, made viral on social media, case filed against youth