राजधानी शिमला में होम क्वारंटाइन से भागा युवक, इलाके में दशहत का माहौल

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक व्यक्ति के क्वारंटाइन के निर्देशों को तोड़कर घर से भागने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना न्यू शिमला में अरविंद कुमार सुपरवाइजर नगर निगम शिमला ने शिकायत की कि बबलू नाम का व्यक्ति जिसकी आयु 26 वर्ष है और वह 11 मई को अंबाला से शिमला आया था।
पुलिस कर रही तलाश
इसी दौरान उस के शिमला आते ही उसे होम क्वारंटाइन किया गया था। मगर जानकारी के अनुसार वह बुधवार सुबह कर्फ्यू की उल्लंघना करते हुए कहीं चला गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस युवक के भागने से आस पास के लोग भी परेशान है की युवक कहा भाग गया है। साथ ही यह युवक पंजाब से आया है जहा कोरोना के मामले हिमाचल से अधिक है।
Youth escaped from home quarantine in capital Shimla, atmosphere of destruction in the area