प्रदेशवासियों को बड़ी राहत, 28 लोगों की कोविड-19 रिपोर्ट नेगिटिव

हिमाचल प्रदेश के जिला काँगड़ा के उपमंडल नूरपुर के तहत कंडवाल स्थित क्वारंटाइन सेंटर में बाहरी राज्यों से आए 28 लोगों की कोविड-19 रिपोर्ट नेगिटिव आने के बाद प्रशासन ने मंगलवार को उन्हें अपने-अपने घरों में भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरतलब की बात यह है कि मेडिकल टीम ने रविवार को कंडवाल स्थित क्वारंटाइन सेंटर में 29 लोगों का कोविड-19 टैस्ट लेकर सैंपल जांच के लिए भेजे थे। इसी के साथ एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 28 लोगों को अपने अपने घरों में भेज दिया गया है।
28 लोगों की रिपोर्ट नेगिटिव आने से मिली राहत
तथा अब क्वारन्टीन सेंटर में 11 लोग मौजूद है। जांच के दौरान इन सभी 28 लोगों की रिपोर्ट नेगिटिव आई है। जिस से प्रदेशवासियो को राहत मिली है। प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलो से सभी को परेशान क्र दिया है। ऐसे में यदि इन में से कोई युवक कोरोना संकर्मित निकलता तो प्रसाशन को और ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता।
Big relief to the people, Kovid-19 report negative of 28 people