सोलन जिला को कोरोना का एक और झटका, चार नए कोरोना संक्रमित मामले आये सामने

हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन को करोन का एक और झटका लगा है। हाल ही में हिमाचल के जिला सोलन में कोरोना के चार न्य मामले सामने आये है। इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को 258 सैंपल जांच के लिए भेजे थे जिनमें यह 04 पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी के साथ प्रदेश के चारों सैंपल नालागढ़ के गोइला पन्नर व परवाणू से एक-एक जबकि चंडी ब्लॉक के बनलगी से 02 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग इनकी ट्रेवल हिस्ट्री तलाश रहा है।
स्वास्थ्य अधिकारी डा एनके गुप्ता ने मामले की पुष्टि की
हिमाचल के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा एनके गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है। साथ ही उन्होंने जनता को नियमो का पालन और घर में सुरक्षित रहने के आदेश भी दिए है। हिमाचल में बढ़ते इन कोरोना के मामलो की बजह से प्रदेशवासी बेहद चिंतित है।
Another new corona shock to Solan district, four new corona infected cases were reported