प्रदेश के जिला कुल्लू में टैक्सियां चालकों को बड़ी राहत, कर्फ्यू में ढील के दौरान मिली छूट, बिना पास दौड़ सकेंगी टैक्सियां

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में टैक्सी चालकों को बड़ी राहत मिली है। जानकारी के अनुसार कुल्लू जिले में कर्फ्यू में ढील के दौरान टैक्सी ऑपरेटर 07 घंटे टैक्सियां चला सकेंगे। इस संबंध में शनिवार को उपायुक्त कुल्लू डॉ रिचा वर्मा ने अधिसूचना जारी कर दी है।
इसी के साथ टैक्सी चालकों को इसके लिए कर्फ्यू पास की जरूरत नहीं पड़ेगी। तथा इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन भी किया जाना आवश्यक है। सरकार के इस निर्णय से कुल्लू में टैक्सी चालकों को बेहद राहत मिली है।
हजारों टैक्सी संचालकों को फायदा मिलेगा
इसी के साथ प्रशासन के आदेश से जिला कुल्लू के हजारों टैक्सी संचालकों को फायदा मिलेगा। इसी के साथ जिला प्रशासन ने जिला में रविवार को बाजार बंद रखने के भी आदेश जारी किए हैं। इसी के साथ उपायुक्त कुल्लू
डॉ रिचा वर्मा ने कहा कि जिला मुख्यालय के लोअर ढालपुर में आगामी आदेश तक पहले की तरह बारी-बारी से दुकानें खोली जाएंगी। इसी के साथ उपायुक्त द्वारा जारी नए आदेश का जिलावासियों ने स्वागत किया है। प्रसाशन के इस निर्णय से कुल्लू के टैक्सी के चालकों को बेहद राहत मिली है।
Taxis drivers in district Kullu of the state get big relief, relaxation during curfew relaxation, taxis can run without pass