ठियोग से तीन बार विधायक रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व विधायक राकेश वर्मा के शव को लोगो ने दी अंतिम विधाई

हिमाचल प्रदेश के ठियोग के पूर्व विधायक राकेश वर्मा की अंतिम विदाई पर फूट-फूट कर रोई जनता। ठियोग से तीन बार विधायक रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश वर्मा के निधन से क्षेत्र सन्न हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को उनकी शव यात्रा में ठियोग तथा बलसन से काफी संख्या में लोग शरीक हुए।
इसी के साथ सुबह करीब आठ बजे उनकी देह को खलीनी से पैतृक गांव थानाधार लाया गया। इसी दौरान इस ठियोग, फागू, सैज के अलावा जगह-जगह समर्थकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
समर्थक अपने प्रिय नेता के आकस्मिक निधन पर फूट-फूट कर रोए
साथ लोगो ने राकेश वर्मा को अंतिम विदाई पर समर्थक अपने प्रिय नेता के आकस्मिक निधन पर फूट-फूट कर रोए। इस दौरान उनके पिता पूर्व डीजीपी रहे आरआर वर्मा तथा राकेश वर्मा की धर्मपत्नी इंदूू वर्मा व बेटा एकलव्य वर्मा भी इस दौरान बेहद भावुक हो गए।
उन्हें अंतिम विदाई देने शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, विधायक बलवीर वर्मा, विधायक राकेश सिंघा सहित प्रशासनिक लोग भी पहुंचे थे।
People gave last body to the body of senior BJP leader and former MLA Rakesh Verma, who was a three-time MLA from Theog