काला अंब से उत्तराखंड लौटा एक ट्रक क्लीनर जांच में निकला कोरोना पॉजिटिव

सिरमौर जिले के काला अंब स्तिथ औद्योगिक क्षेत्र से लौटा अपने राज्य उत्तराखंड का ट्रक क्लीनर कोरोना (Covid-19 Coronavirus) पॉजिटिव पाया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काला अंब में एक ट्रेडिंग फर्म के लिए 19 अप्रैल को उत्तराखंड से ट्रक चालक और क्लीनर कच्चा माल ट्रक में लेकर आए थे।
जिसके बाद 21 अप्रैल को दोनों यहां से वापिस उत्तराखंड लौट गए। लेकिन अब जांच के बाद उत्तराखंड में ट्रक क्लीनर का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है।
बताया जा रहा है कि ट्रक क्लीनर जब हिमाचल गया था तो काला अंब में सात लोगों के संपर्क में आया था। इन सभी सात लोगों के भी कोविड-19 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।