कृषि विभाग में कार्यरत डाo नरेश कुमार बधान बने अतिरिक्त कृषि के निदेशक

हिमाचल प्रदेश कृषि विभाग में कार्यरत डा। नरेश कुमार बधान संयक्त कृषि निदेशक को अतिरिक्त कृषि निदेशक के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डा। बधान कृषि विभाग में अक्तूबर, 1985 से विभिन्न पदों पर सेवाएं दे रहे हैं। इसी के साथ वह राज्य कृषि प्रबंधन एवं प्रसार शिक्षा संस्थान मशोबरा में बतौर निदेशक सेवाएं दे चुके हैं। प्रदेश में कार्यरत डा। बधान ने इस नई जिम्मेदारी के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार का धन्यवाद प्रकट किया है।
कृषि और सिचाई क्षेत्र में रहेगा ख़ास ध्यान
इसके साथ ही डा। नरेश कुमार बधान ने सरकार व विभाग की उपेक्षयों पर खरा उतरने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिलाया है। इसी के साथ श्री बधान का मानना है कि कृषि विभाग की बीज प्रापण नीति में सुधारीकरण की आवश्यकता है, जिसके चलते प्रदेश के अधिक से अधिक किसानों को इसके अंतर्गत स्वाबलंबन की और लाया जा सके व बाहरी राज्य पर बीज की निर्भरता को कम किया जा सके।
साथ ही विभागीय गतिविधियां जैसे सौर सिंचाई योजना के साथ जल से कृषि को बल इत्यादि पर भी डाक्टर बधान का खासा ध्यान रहेगा। उन्हने कृषि और सिचाई क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
Dr. working in Agriculture Department. Naresh Kumar Badhan becomes director of additional agriculture