प्रदेश में 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित, इन्होने किया टॉप

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा में 86,633 छात्र बैठे थे। जिनमें से 65,654 पास हुए हैं। इसी के साथ 9,391 छात्रों को कंपार्टमेंट आई है। परीक्षा परिणाम 76.07 फीसदी रहा है। इसी के साथ प्रदेश में बारवीं कक्षा के घोषित परिणाम में लड़कियों का दबदबा रहा है।
मला की सुकृति ने कला, सिरमौर की मेघा ने कॉमर्स और कुल्लू के प्रकाश ने विज्ञान संकाय में किया टॉप
जानकारी के अनुसार राजधानी शिमला की सुकृति ने कला, सिरमौर की मेघा ने कॉमर्स और कुल्लू के प्रकाश ने विज्ञान संकाय में टॉप किया है। आर्ट्स की मेरिट में 21 में से 19 स्थानों में बेटियों ने बाजी मारी है। बीते साल के मुकाबले इस वर्ष परीक्षा परिणाम 14 फीसदी अधिक रहा।
He declared the results of class 12 in the state.