
हमीरपुर जिले के उपमंडल भोरंज के राजेश ठाकुर बने फ्लाइंग ऑफिसर
हिमाचल प्रदेश के बेटों ने वायु सेना में ऑफिसर बनकर अपने प्रदेश और परिजनों का नाम रोशन किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार का नाम रोशन किया।
हमीरपुर जिले के उपमंडल भोरंज के राजेश ठाकुर ने फ्लाइंग ऑफिसर का पद हासिल कर अपने प्रदेश तथा अपने परिजनो
का नाम रोशन किया। राजेश ठाकुर एयरफोर्स अकादमी डूंडीगल हैदराबाद से फ्लाइंग ऑफिसर बन कर पास आउट हुए है।
इनके दादा उत्तम सिंह भी एयर फोर्स में थे और बाद में अध्यापक पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
पिता भी पहले दे चुके है भारतीय एयरफोर्स में अपनी सेवाएं
जानकारी के अनुसार अब एसबीआई ब्रांच में डगराण में मैनेजर के पद पर सेवा दे रहे हैं। साथ ही माता अर्चना सिंह गृहिणी हैं। राजेश ठाकुर की पढ़ाई सातवी कक्षा तक ताल में ही हुई।
इसके बाद 12वीं की पढ़ाई राष्ट्रीय इंडियन मिल्ट्री कॉलेज से पूरी की। राजेश ठाकुर ने जून 2016
को एनडीए पुणे में प्रवेश किया। उसके बाद जून 2019 को वहां से पास आउट होने के बाद राजेश ठाकुर ने वायु सेना ट्रेनिंग अकादमी डूंडीगल हैदराबाद में 1 वर्ष की ट्रेनिंग के बाद 20 जून 2020 को फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर तैनात हुए है।