
हमीरपुर को कोरोना का एक और झटका, दो कोरोना संक्रमित मामले आये सामने
हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में दो दिन की राहत के बाद गुरुवार रात को जिले में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 126 पहुंच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम मिली जानकारी के मुताबिक जिलो के नादौन उपमंडलं से ताल्लुक रखने वाले एक महिला और पुरुष कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलो में सबसे अधिक मामले हमीरपुर जिले के है।
जानकारी के अनुसार जिला में अब तक 86 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। इसी के साथ जानकारी के मुताबिक नादौन उपमंडल के जमलोटी गांव का 31 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। बताया जा रहा है की यह व्यक्ति दिल्ली से आये है।
नादौन उपमंडल के ही चाहल गांव की 32 वर्षीय महिला भी कोरोना संक्रमित
जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति 08 जून को दिल्ली से लौटा था और गृह संगरोध में था। इसी के साथ एक अन्य मामले में नादौन उपमंडल के ही चाहल गांव की 32 वर्षीय महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। बताते हैं कि यह महिला सात जून को गुरुग्राम से लौटी थी और यह भी होम क्वारंटाइन थी। जांच के दौरान ही इन में कोरोना पाया गया है।