प्रदेश में फैली कोरोना महामारी की संकट भरी खड़ी में स्वास्थ्य विभाग से कोई भी अधिकारी तथा कर्मचारी नहीं होगा रिटायर

हिमाचल प्रदेश में फैली कोरोना महामारी की संकट भरी इस खड़ी में स्वास्थ्य विभाग से कोई भी अधिकारी तथा कर्मचारी रिटायर नहीं होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश सरकार ने यह अहम फैसला लिया है।
इसी के साथ बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश में जब तक कोरोना के मामले कम नहीं होते हैं और स्थिति
सामान्य नहीं हो जाती है। तब तक हिमाचल प्रदेश के सभी अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो में स्वास्थ्य कर्मी रिटायर नहीं होंगे।
इसी दौरान जानकारी के अनुसार राज्य मेें स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं देने वाले दर्जनों कर्मचारी, डाक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ ऐसा है।
प्रदेश सरकार अभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की सेवाएं जारी रखना चाहती है
बताया जा रहा है की फरवरी माह से अपनी सेवानिवृत्ति का इंतजार कर रहा है। लेकिन प्रदेश में फैले कोरोनाकाल के इस संकट में प्रदेश सरकार अभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की सेवाएं जारी रखना चाहती है। जिस बजह से हिमाचल में
सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में किसी भी अधिकारी को अभी रिटायर न करने के आदेश जिला स्वास्थ्य विभाग को भी जारी कर दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कि हिमाचल प्रदेश में नर्सिंग के जितने भी पद खाली हैं, उन सभी पदों को जल्द भरने को लेकर भी प्रयास किए जाएंगे।
हिमाचल में पैरामेडिकल के भी हजारों पद खाली चले हुए है
इसी के साथ पैरामेडिकल के भी हजारों पद खाली चले हुए हैं। प्रदेश में फैली कोरोना काल की बजह से सरकार अब स्वास्थ्य विभाग मेें खाली पदों को भरने के लिए तैयारियों में जुट चुकी है।
बताया जा रहा है की हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले बिल्कुल नहीं थम जाते हैं। तब तक स्वास्थ्य विभाग में किसी भी स्टाफ की ट्रासंफर नहीं होगी।