
हिमाचल में फैले कोरोना के चलते स्कूलों में 15 जुलाई तक दोबारा छुट्टियां होने की संभावना
हिमाचल प्रदेश में फैले कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए हिमाचल सरकार ने स्कूलों में 15 जुलाई तक दोबारा छुट्टियां होने की संभावना बढ़ गई है। प्राप्त जानकरी के अनुसार सरकार जुलाई के पहले हफ्ते में स्कूलों को खोलने का फैसला लेगी। बताया जा रहा है की ऐसे में स्कूलों में सफाई अभियान चलाने के लिए छुट्टियों को बढ़ाने की तैयारी शुरू हो गई है।
अभिभावक अभी छोटे बच्चों को स्कूल भेजने के पक्ष में नहीं
इसी के साथ प्राइमरी कक्षाएं जुलाई में भी बंद रखने के ही आसार हैं। प्रदेश सरकार पहले चरण में बड़ी कक्षाओं को शुरू करेगी। अधिकांश अभिभावक अभी छोटे बच्चों को स्कूल भेजने के पक्ष में नहीं हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार भी अभी जोखिम नहीं उठाना चाहती। इस लिए प्रदेश में 15 जुलाई तक दोबारा छुट्टियां होने की संभावना बताई जा रही है।
15 जुलाई तक स्कूल खुलना संभव नहीं
जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार केंद्र सरकार जुलाई के पहले सप्ताह में स्कूल खोलने को लेकर फैसला लेगी। बताया जा रहा है की केंद्र सरकार अगर स्कूल खोलने को हरी झंडी दे भी देती है। तब भी स्कूलों को सैनिटाइज करने में समय लगेगा। ऐसे में 15 जुलाई तक स्कूल खुलना संभव नहीं। केंद्र की मंजूरी के बाद प्रदेश सरकार पहले शिक्षकों को स्कूल बुलाएगी।
इसके बाद शिक्षकों के सहयोग से स्कूल में शारीरिक दूरी बनाकर बच्चों को स्कूलों बुलाने की योजना बनेगी। इसके तहत भी पहले बड़े बच्चों को ही स्कूल बुलाया जाएगा। इस में काफी समय लग सकता है।
प्रदेश के ग्रीन जोन वाले करीब सौ शिक्षा खंडों में ही स्कूल खोलेगी सरकार
हो सकता है की प्रदेश सरकार पहले प्रदेश के ग्रीन जोन वाले करीब सौ शिक्षा खंडों में ही स्कूल खोलेगी। इन स्कूलों में भी एक साथ सभी बच्चों को नहीं बुलाया जाएगा। इसी दौरान स्कूलों को दोबारा से जुलाई में बंद रखने का फैसला होते ही ऑनलाइन पढ़ाई को पहले से ज्यादा बढ़ाया जाएगा।