एचआरटीसी में वोल्वो के ड्राइवर आशोक ने 75 से 80 हजार रुपए के मूल्य वाला टिल्लर मात्र 15 हजार रूपये की लागत में की तैयार

हिमाचल प्रदेश में आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की कल्पना को सार्थक करने के प्रयास सभी अपने अपने स्तर पर कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के चलते एचआरटीसी में वोल्वो के ड्राइवर आशोक कुमार, जो परागपुर के रहने वाले हैं।
बताया जा रहा है की उन्होंने अपनी भूमि को जोतने का संकल्प किया। लेकिन न बैल से संभव था, न ट्रैक्टर से,
लेकिन उन्होंने स्कूटर का इंजन, बाइक के कलपुर्जे, अपना हौसला व कुछ स्थानीय मिस्त्रियों का सहयोग लेकर एक पावर टिल्लर बना डाला। जो सच में एक बड़ी कामयाबी मिली है।
इस टिल्लर पर मात्र 15 हजार खर्च हुआ है
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजार में 75 से 80 हजार रुपए के मूल्य वाला टिल्लर, जो परागपुर के आशोक ने बनाया है, इसी के साथ इस टिल्लर पर
मात्र 15 हजार खर्च हुआ है। कोरोना के चलते घर में फ्री बैठे अशोक ने अपने कुछ साथियो के साथ यह कारनामा कर दिखाया।