कुल्लू के बंजार की तीर्थन घाटी के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत कलवारी के अड़ेशा गांव में आग के चपेट में आया मकान जलकर राख

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के बंजार की तीर्थन घाटी के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत कलवारी के अड़ेशा गांव में अचानक हुए शॉट सर्किट की बजह से एक मकान जलकर राख हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सूर्यग्रहण शुरू होने वाला ही था। कि अचानक काष्ठकुणी शैली के मकान में आग की चिंगारी उठी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की अचानक गांव के दिले राम पुत्र डीणे राम के अढ़ाई मंजिला मकान में अचानक आग की लपटें उठीं, जिसे देख गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
देखते ही देखते कुछ क्षणों में दिले राम का आठ कमरों वाला लकड़ी का मकान पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ गया
ग्रामीणों ने आग को काबू करने का हर सम्भव प्रयास किया। लेकिन आग की लपटों ने घर को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते कुछ
क्षणों में दिले राम का आठ कमरों वाला लकड़ी का मकान पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ गया। जिसमे परिवार को बेहद नुक्सान पहुंचा है।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की इस घटना में लाखों की संपत्ति राख हो गई। इसी दौरान साथ लगते चेत राम पुत्र लाजु राम के मकान को भी आगजनी से नुकसान पहुंचा है।
मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम और गांववासियों के सहयोग से अग्निकांड की भेंट चढ़े मकान के साथ लगते अन्य मकान और देवता के
मंदिर को बचा लिया गया है। इस घटना में किसी भी जानीमाल का नुकसान नहीं हुआ है। इसी के साथ मगर परिवार को लाखो रूपी उधर, नायब
तहसीलदार बंजार मोती राम ने अग्निपीडि़त परिवार को प्रशासन की तरफ से 30 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गयी है।